शनिवार, 28 अगस्त 2021

राजकोट के रियल एस्टेट ग्रुप पर छापा, 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त।



CBDT ने एक बयान में कहा, कुल मिलाकर तलाशी और जब्ती अभियान में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है।

नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax) ने गुजरात के राजकोट की एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी के 40 से अधिक परिसरों पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक काले धन (Black Money) का पता लगाया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, मंगलवार को छापेमारी की गई और कंपनी के करीब 40 परिसरों की तलाशी में 6.40 करोड़ रुपये नकद और 1.70 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए गए. तलाशी के दौरान मिले 25 लॉकरों पर रोक लगा दी गई है। CBDT ने एक बयान में कहा, कुल मिलाकर तलाशी और जब्ती अभियान की वजह से विभिन्न मूल्यांकन वर्षों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है।

154 करोड़ की जमीन खरीद के सबूत:-

साथ ही करीब 154 करोड़ रुपये की जमीन खरीद से जुड़े सबूत भी मिले हैं, जिनमें से 144 करोड़ रुपए का भुगतान कथित तौर पर नकद में किया गया था। बताते चलें कि CBDT आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। उसने कहा, जांच पड़ताल के दौरान कई संदेहास्पद दस्तावेज, डिजिटल सबूत तथा अन्य चीजें जब्त की गई हैं जो कि समूह के बिना लेखे वाले लेनदेन में शामिल होने की तरफ इशारा करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पहली तारीख के साथ ही मोदी सरकार ने कर दिए देश में 20 बड़े बदलाव, इनके बारे में नहीं थी लोगों को जानकारी

  1 अप्रैल 2023 से देश में कई नियम बदल गए हैं. इनमें से कुछ नियमों से लोगों को फायदा होने वाला है तो कुछ नियमों से लोगों की जेब पर भी असर पड...